क्या तुम फिर से नववर्ष मनाओगे?

क्या तुम फिर से नववर्ष मनाओगे
वो जो झूठे वादे किए थे क्या उनको फिर से दोहराओगे
जिन्हें तुम आज तक माल कहते थे
क्या उनको फिर से बहन बताओगे
जिन्हें छोड़ आए थे वृद्धा आश्रम में
उन्हें आज फिर से क्या तुम भगवान बताओगे
सच-सच बताओ ना यार‌‌……..
क्या तुम फिर से नववर्ष मनाओगे
वो जो झूठे वादे किए थे क्या उनको फिर से दोहराओगे ।

अरे वो जो असहाय गरीबों को तुम अपनी ताकत दिखाते थे
क्या उनको फिर से रोटी कपड़ा मकान दिलाओगे
अरे तुम वही हो ना जो सूरज निकलने से पहले ही नशे में हो जाते थे
क्या तुम इस बार भी नशा मुक्ति का नारा अपनाओगे
सच-सच बताओ ना यार …..
क्या तुम फिर से नववर्ष मनाओगे
वो जो झूठे वादे किए थे क्या उनको फिर से दोहराओगे ।

ट्यूशन जाती लड़कियों को भाभी-भाभी कहकर चिल्लाने वाले
क्या फिर से तुम बेटी को घर की लक्ष्मी बताओगे
अरे भाई वो जो तुम हमेशा आवारागर्दी करते थे
क्या फिर से लोगों को कुछ कर दिखाने की कसमें खाओगे
सच-सच बताओ ना यार …..
क्या तुम फिर से नववर्ष मनाओगे
वो जो झूठे वादे किए थे क्या उनको फिर से दोहराओगे ।

प्रांशुल त्रिपाठी
(Law student)
mob.no. 8817107748
रीवा जनता कॉलेज मध्य प्रदेश