स्टैटिक मजिस्ट्रेटों के स्थान में परिवर्तन किया जायेगा – पुलकित खरे

                   जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया है कि जनपद में नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने, सजगता एवं पारिदर्शिता बनाये रखने हेतुु सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेटों के स्थान में परिवर्तन किया जायेगा ।
                   उन्होंने कहा कि परीक्षा के लिए तैनात सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेटों पर नजर रखी जा रही है और अनुपस्थित रहने एवं परीक्षा में लापरवाही करने वाले स्टैटिक मजिस्ट्रेट जगन्नाथ इंटर कालेज कटियामऊ अशोक कुमार सक्सेना, सचिव मण्डी समिति, जंगबहादुर इंटर कालेज के विनोद कुमार सिंह जेई पीडब्लूडी सीडी प्रथम, वीरागंना लक्ष्मीबाई इंटर कालेज जियो के प्रवीण कुमार ग्राम पंचायत अधिकारी, राम दुलारे कालेज घमोइया रावल के चक्रेश सिंह अवर अभियंता भूमि संरक्षण प्रथम, आर्दश इंटर कालेज थमरवा के डा0 संजीव कुमार पशु चिकित्साधिकारी हरियावां, गंगाभक्त सिंह इंटर कालेज के अरूणेश कुमार ग्राम विकास अधिकारी तथा स्व0 कोटपाल सिंह इंटर कालेज के स्टेटिक मजिस्ट्रेट डा0अनवर आलम पशु चिकित्साधिकारी कोथावां  का वेतन रोकने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये है ।
                 जिलाधिकारी ने सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिये है कि परीक्षा के दौरान भ्रमणशील रहे और किसी भी दशा में परीक्षा केन्द्रों पर नकल न होने दें। उन्होने कहा कि अगर किसी अराजक तत्व द्वारा परीक्षा में बाधा डालने की कोशिश की जाये तो उसके विरूद्व कड़ी कार्यवाही करते हुए जेल भेजे तथा परीक्षा के दौरान 100मीटर के दायरे में फोटो स्टेट मशीन आदि किसी प्रकार की दुकान न खुलने दें और इसी दूरी के अन्दर किसी प्रकार का वाहन आदि न खड़ा होने दें ।