पौधों को राखियां बांध बहने लें सुरक्षा की जिम्मेदारी :- हर्ष सोमानी

● पर्वों को मनाने की परंपरा में पर्यावरण संरक्षण का संदेश जरूरी:-प्रशान्त जैन

बिल्सी:- जनपद में चल रही अरिहन्त वृक्षारोपण समिति के तत्वावधान में आज समिति कार्यालय पर पर्यावरण संरक्षण हेतु नव नियुक्त पदाधिकारियों ने पौधरोपण किया । जिसमें समिति संस्थापक/जिलाध्यक्ष प्रशान्त जैन ने रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर सभी महिलाओं से बहनों के रूप में पेड़ को राखी बाँधने का आह्वान किया और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी लेने पर जोर दिया ।

उन्होंने कहा कि आज हमारे समाज मे प्रायः रक्षाबंधन पर्व पर राखी पर देश की रक्षा, पर्यावरण की रक्षा, धर्म की रक्षा, हितों की रक्षा आदि के लिए भी बांधी जाने चाहिए बोले कि विश्वकवि रवीन्द्रनाथ ने इस पर्व पर बंग भंग के विरोध में जनजागरण किया था और इस पर्व को एकता और भाईचारे का प्रतीक बनाया था। प्रकृति की रक्षा के लिए वृक्षों को राखी बांधने की परंपरा भी शुरू हो चुकी है। हालांकि रक्षा सूत्र सम्मान और आस्था प्रकट करने के लिए भी बांधा जाता है।जिला उपाध्यक्ष हर्ष सोमानी ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा की जिम्मेदारी के लिए प्रत्येक महिलाओ को आगे आकर वृक्षो की सुरक्षा करनी होगी यदि समय रहते ऐसा कदम नही उठाया गया तो आगे आने वाले समय मे हमे शुद्ध सांस लेना भी दुश्वार हो जाएगा । इसलिए लोगो को चाहिए कि सभी पर्वो को मानने की परंपरा में पर्यावरण संरक्षण के लिए भी सार्थक कदम उठाने होंगे । इस मौके पर प्रशान्त जैन, अमन गुप्ता, अक्षय दीक्षित, मोहित शर्मा, हर्ष सोमानी, प्रवल वार्ष्णेय, वीरेन्द्र पाल आदि लोग मौजूद रहे ।