क्लब प्रांगण में किया गया पौधारोपण

बदायूं क्लब द्वारा चलाया रहा पौधरोपण अभियान में आज क्लब प्रांगण में हरेला पर्व के अंतर्गत उसैहत नगर पंचायत की अध्यक्ष सेनरा वैश्य की अगुआई में बदायूँ के कलाकारों द्वारा बृहद पौधारोपण किया गया तथा पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया ।

आयोजन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्षा सेनरा वैश्य,पूर्व चैयरमैन गौरव गुप्ता ‘गोल्डी’, ने डॉ. उर्मिलेश की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर शुभारंभ किया। सभी ने क्लब प्रांगण में पौधारोपण किया।आयोजन में नगर पंचायत अध्यक्ष सैनरा वैश्य ने कहा कि आने वाले कल के लिए के पर्यावरण सरंक्षण अति आवश्यक है, प्रत्येक व्यक्ति को यह संकल्प लेकर इस दशा में कार्य करना चाहिए। पूर्व चैयरमैन गौरव गुप्ता ने आयोजन की सराहना करते हुये पौधारोपरण को सफल बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को इस कार्य की मानिटरिंग करने पर भी जोर दिया। क्लब के सचिव डॉ अक्षत अशेष ने कहा कि, यह आयोजन समय की मांग है और क्लब के इस प्रयास से निश्चित रुप से अन्य लोग भी पौधारोपण के लिए प्रोत्साहित होंगे। उन्होंने वर्षा ऋतु में पेड़ों को अधिक से अधिक लगाये जाने पर बल दिया। अन्त में डॉ. अक्षत अशेष ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये बताया कि आज का यह पौधारोपण के चल रहे प्रयास को आने वाले दिनों में पूर्णतया सफल होगा, यह पौधे जीवित रहें और बढ़े इस लिए ट्री गार्ड सहित सुरक्षा की विशेष व्यवस्था रखी गई है। उन्होंने सहयोग करने के लिए सैनरा वैश्य सहित सभी समाजसेवियों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर सौरभ त्यागी, सुरजीत गुप्ता, नरेश चंद्र शंखधार, सुमित मिश्रा,इक़बाल असलम,डॉ इज़हार, आसिम पेंटर, सत्तदेव श्रीवास्तव, नंदकिशोर,राहुल सक्सेना,सिम्मी नाज़िर, राजीव कश्यप, आसना, राजीव भारती, राहुल सक्सेना आदि उपस्थित रहे। क्लब के सचिव डॉ. अक्षत अशेष ने संचालन किया।