पी. बी. आर. इण्टर कॉलेज गौसगंज में शिक्षक व विद्यार्थी वृन्द ने रोपित किए 1200 पौधे

राघवेन्द्र कुमार त्रिपाठी ‘राघव’

हरदोई जनपद के गौसगंज स्थित पी बी आर इण्टर कॉलेज में शिक्षक व विद्यार्थीवृन्द द्वारा ‘धरती बचाओ, वृक्ष बढ़ाओ’ के दृष्टिगत व जिलाधिकारी के मिशन 22 लाख की पूर्ति हेतु 1200 वृक्षों की आधारशिला रखते हुए पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

कार्यक्रम के दौरान मौजूद बच्चे

शासन व प्रशासन के आह्वान पर पटेल कॉलेज तेरवा गौसगंज के जागरूक अध्यापकों के पर्यवेक्षण में अध्यक्षरत छात्र-छात्राओं द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अधिक संख्या में पौधारोपण कर स्वच्छ व हरित परिसर का सन्देश दिया गया । विद्यालय की आदरणीया प्रधानाचार्या सुश्री इन्द्रा देवी के कुशल नेतृत्व में 1200 पौधे रोपकर विद्यार्थियों ने समाज को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें हरित वातावरण के निर्माण हेतु प्रेरित किया । पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान उपप्रधानाचार्य डॉ. रामनरेश मिश्रा, प्रवक्तागणों में राजीव कुमार मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, राकेश कुमार द्विवेदी के साथ अध्यापक मंजेश, ममतेश आदि शिक्षक वृन्द सहित उपस्थित रहे । कार्यक्रम की सफलता का मूल कारण सैकड़ों अनुशासित छात्र व छात्राओं की भागीदारी रही और प्रधानाचार्या सहित सभी अध्यापकों ने बच्चों की जमकर सराहना की ।