श्री राम मंदिर के लिए करें अधिक से अधिक सहयोग : महन्त श्री देव्यागिरिजी महाराज

मनकामेश्वर मठ मन्दिर की श्री महन्त देव्या गिरि जी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय को मनकामेश्वर मन्दिर की तरफ से समर्पण निधि का 51 हज़ार का चेक देकर “जय श्री राम, जय श्री राम” के उद्घोष के साथ अभियान का शुभारंभ कराया ।

आज श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण निधि समर्पण अभियान का आज लखनऊ में शुभारंभ करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने मनकामेश्वर मन्दिर में पूजन दर्शन किया। इसके बाद महंत देव्या गिरि ने मन्दिर के श्रद्धालुओं की तरफ से सह सरकार्यवाह को निधि समर्पण करते हुए 51 हजार रुपयों का चेक सौंपा।

इस अवसर पर आम जन मानस से अपील करते हुए श्री महन्त देव्या गिरि ने कहा कि राम मन्दिर के लिए जो भी सहयोग कर सकती हूँ, करूंगी। अभी 51 हजार की सहयोग राशि दी गई है। सभी श्रद्धालुओ से अपील करते हुए कि लोगो को अधिक से अधिक सहयोग श्री राम मंदिर के लिए करना होगा। इस हिंदुत्व के महाअभियान के पुनीत कार्य मे हम सभी का दायित्व है कि यह पुनीत कार्य रूपी अभियान सम्पन्न हो और श्री राम का भव्य मंदिर हिंदुत्व की अमिट पहचान बने ।

इस अवसर पर श्री महन्त ने श्री दत्तात्रेय जी सहित सभी आगन्तुकों को अंग वस्त्र एवं मनकामेश्वर बाबा के दुर्लभ चित्र देकर अशीर्वाद सहित सम्मानित किया। इस अवसर पर सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि श्रीराम के कार्य के लिए निकले हैं। समपर्ण निधि अभियान की आज से शुरुआत हुई है। 15 जनवरी से 15 फरवरी तक इस अभियान को लेकर चलेंगे। अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनेगा। इसके लिए सभी का सहयोग और साधु-सन्तों का आशीर्वाद मिल रहा है। इस अवसर पर संघ के प्रांत प्रचारक कौशल, प्रशांत भाटिया, दिलीप पाठक, विजय मिश्र जगदीश गुप्त ‘अग्रहरि’ मौजूद रहे।