मन की बात कार्यक्रम के 42वें संस्‍करण में किसानों पर बोले श्री मोदी

आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम के 42वें संस्‍करण में आज श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि सरकार पहले गांवों की स्‍थानीय मंडियों को थोक बाजार और फिर उन्‍हें विश्‍व बाजार से जोड़ने की दिशा में काम कर रही है। किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए बहुत दूर नहीं जाना पड़े – इसके लिए देश के 22 हज़ार ग्रामीण हाटों को ज़रुरी ढाँचे के साथ उन्नत करते हुए APMC और e-NAM platform के साथ जोड़ा जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा है कि किसानों को उनकी फसलों की उचित कीमत दिलाने के लिए देशभर में कृषि सुधारों का एक व्‍यापक कार्यक्रम चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि वित्‍त वर्ष 2018-19 के बजट में किसानों को उनकी फसल का न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य लागत का डेढ़ गुना तक बढ़ाने का एक महत्‍वपूर्ण निर्णय किया गया है। इस साल के बजट में किसानों को फसलों की उचित कीमत दिलाने के लिए एक बड़ा निर्णय लिया गया। यह तय किया गया है कि अधिसूचित फसलों के लिए एमएसपी उनकी लागत का कम से कम डेढ़ गुणा घोषित किया जाएगा।

श्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि देशभर में जन औषधि केन्‍द्र खोले गए हैं और आरोग्‍य केंद्रों की स्‍थापना के लिए व्‍यापक स्‍तर पर काम हो रहा है। आज देश-भर में 3 हज़ार से अधिक जन-औषधि केंद्र खोले गए हैं जहाँ 800 से ज्यादा दवाइयाँ कम क़ीमत पर उपलब्ध करायी जा रही हैं और भी नए केंद्र खोले जा रहे हैं। ‘मन की बात’ के श्रोताओं से मेरी अपील है कि ज़रुरतमंदों को इन जन-औषधि केंद्रों की जानकारी पहुचाएँ – उनका बहुत दवाई का ख़र्च कम हो जाएगा। श्री मोदी ने युवाओं से फिट इंडिया अभियान शुरू करने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्‍बेडकर का स्‍मरण किया जिनकी 14 अप्रैल को जयंती मनाई जाएगी। डॉ० आम्बेडकर की जन्‍म जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल से 5 मई तक ग्राम स्‍वराज अभियान आयोजित‍ किया जा रहा है। इसके तहत पूरे भारत में ग्राम विकास, गरीब कल्‍याण और सामाजिक न्‍याय पर अलग-अलग कार्यक्रम होंगे। मेरा आप सभी से आग्रह है इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्‍सा लें।