जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबी देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ 14 सितम्बर को भारत की पहली और बहुप्रतीक्षित बुलेट ट्रेन परियोजना की आधारशिला रखेंगे । भारत में बढ़ते रेल हादसों के बीच अहमदाबाद में बुलेट ट्रेन परियोजना की शुरूआत होगी । नई दिल्ली में एक एजेंसी के साथ बातचीत में रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने आज बुलेट ट्रेन परियोजना की पुष्टि कर दी है । जापानी प्रधानमंत्री शिंजो एबी इसी माह की 12 सिंतबर को भारत आ रहे हैं । 14 सितंबर को दोनों नेता भारतीय रेल इतिहास में एक और अध्याय जोड़ेंगे । दोनों नेता बुलेट ट्रेन के यार्ड एवं स्टेशन का साबरमती में शिलान्यास करेंगे । इसके साथ ही वडोदरा में बनने जा रहे प्रशिक्षण केन्द्र का शिलान्यास भी करेंगे । याग रहे कि श्री मोदी ने गत वर्ष नवम्बर में जब जापान की यात्रा की थी तो इस यात्रा के दौरान जापानी प्रधान मन्त्री के साथ टोक्यो से ओसाका के बीच टलने वाली शिन्कान्सेन हाईस्पीड ट्रेन से यात्रा की थी । इसके अलावा बुलेट ट्रेन बनाने वाली कंपनी कावासाकी के संयंत्र का भी श्री मोदी ने दौरा किया था ।
Related Articles
नरेन्द्र मोदी! कब तक आप देशवासियों के साथ छल करते रहेंगे?
February 11, 2018
0
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली की चारों सीटों पर वाम गठबंधन की जीत
September 10, 2017
0
राष्ट्र का विकास देश के युवाओं पर निर्भर: मोदी
November 11, 2022
0