
समूचे उत्तर भारत में फसलों की कटाई का पर्व वैशाखी आज उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वैशाखी के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। पंजाब में आज बैशाखी का पर्व पूरे हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। हजारों लोग स्वर्ण मंदिर और आनन्द पुर साहिब में मथ्था टेक रहे हैं। आज ही के दिन यहीं पर खालसा पंथ की स्थापना हुई थी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जलियांवाला बाग हत्याकांड में जान गंवाने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि उनके शौर्य और पराक्रम को कभी भुलाया नहीं जा सकता। जलियांवाला बाग हत्याकांड 1919 में आज ही के दिन हुआ था। वहीं दूसरी ओर बैशाखी के मौके पर एक सौ एक देशों के लोगों के लंगर छकने वाले दुबई के गुरूद्वारे का नाम गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड दर्ज कर लिया गया है। 101 देशों के लगभग 600 लोगों ने आज ब्रेकफास्ट फॉर डाइवरसिटी कार्यक्रम में हिस्सा लेकर दुबई में एक नया इतिहास रचा। दुबई स्थित गुरूनानक दरबार गुरूद्वारा में बैशाखी के दिन इस विशेष कार्यक्रम को रखकर वैश्विक स्तर पर धार्मिक और सांस्कृतिक सहनशीलता का उदाहरण दिया है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की एक्जिटिव सुश्री होता ने कहा कि यह एक नया विश्व रिकॉर्ड निर्धारित हुआ है।