प्रधानमंत्री मोदी ने 90 वर्षीया श्रीमती उमा सचदेव से मुलाकात की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 90 वर्षीया श्रीमती उमा सचदेव से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। श्रीमती उमा सचदेव के पति सेवानिवृत्त स्वर्गीय कर्नल एच के सचदेव सम्मानित सैनिक रहे  हैं।

श्रीमती सचदेव सेवानिवृत्‍त सेना प्रमुख जनरल वेद प्रकाश मलिक की रिश्‍तेदार भी हैं। श्री मोदी ने कहा है कि मुलाकात के दौरान उमा सचदेवा ने उनके दिवंगत पति द्वारा लिखी गई तीन पुस्तकों की प्रतियां भी उन्‍हें भेंट की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इन पुस्‍तकों में से दो गीता से संबंधित हैं और तीसरी पुस्‍तक विभाजन की दर्दनाक अवधि के दौरान कर्नल सचदेव के अनुभवों और उनके जीवन पर इसके प्रभाव का प्रेरक विवरण देती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि श्रीमती सचदेव से चर्चा के दौरान 14 अगस्त के दिन को उन सभी लोगों को श्रद्धांजलि के तौर पर विभाजन स्मरण दिवस के रूप में मनाने के निर्णय पर भी विचार किया गया कि जिन लोगों ने विभाजन के दर्द को झेला है।