चीन में अगले सप्ताह होने शिखर सम्मेलन में सृजनात्मक चर्चा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उम्मीद जतायी है । श्री मोदी ने ब्रिक्स की भूमिका को वैश्विक चुनौतियों से निपटने और शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने में महत्वपूर्ण बताया । उन्होंने आज उम्मीद जतायी कि इस संगठन में चर्चा के बाद सकारात्मक परिणाम सामने आएगें । ब्राजील, चीन, रुस, भारत और दक्षिण अफ्रीका के संगठन – ब्रिक्स के शिखर सम्मेलन में श्री मोदी भाग लेने के लिए कल चीन के शियामेन रवाना होगें ।