जर्मनी के हैम्बर्ग में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज परोक्ष रूप से पाकिस्तान का नाम न लेते हुए कहा कि कुछ ऐसे भी देश हैं जो अपने राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए आतंकवादियों का इस्तेमाल करते हैं । आतंकवाद को पनाह देने वाले देशों पर वैश्विक बिरादरी द्वारा कड़े प्रतिबन्ध लगने चाहिए । ऐसे में जी-20 के सदस्य देशों को चाहिए कि वह आतंकवाद को पनाहगार देशों के अधिकारियों और प्रतिनिधियों को अपने यहां आने पर रोक लगाएं । इससे इन आतंकी मानसिकता वाले मुल्कों को कड़ा संदेश जाएगा । यहां रिट्रीट पर जुटे जी-20 देशों के नेताओं के समक्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत का ग्यारह सूत्री एजेंडा पेश किया और कहा कि मौजूदा दौर में आतंकवादियों के साथ ही उनके समर्थकों के खिलाफ कड़ी से कड़ी साझी कार्रवायी की आज जरुरत है । विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले के ट्वीट के अनुसार हैम्बर्ग में ब्रिक्स देशों की अनौपचारिक बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने एक दूसरे से गर्मजोशी से मुलाकात की । साथ ही साथ विभिन्न मुद्दों पर बातचीत भी की ।