बजट किसानों, आम आदमी और व्‍यापारियों के अनुकूल होने के साथ-साथ विकास को बढ़ावा देने वाला : प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी

बजट पेश होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि यह बजट किसानों, आम आदमी और व्‍यापारियों के अनुकूल होने के साथ-साथ विकास को बढ़ावा देने वाला है । श्री मोदी ने कहा कि कृषि से लेकर बुनियादी ढांचे के मुद्दों पर बजट में विशेष ध्‍यान दिया गया है । प्रधानमंत्री ने कहा कि यह बजट देश की विकास प्रक्रिया में तेजी लाने के साथ ही साथ व्‍यापार और रहन-सहन को सुगम बनाएगा ।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बज़ट की विवेचना करते हुए कहा कि ये बजट न्‍यू इंडिया की नींव को सशक्‍त करने वाला बजट है । देश के एग्रीकल्‍चर से लेकर इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर तक इस बजट में प्रत्येक क्षेत्र का पूरा ध्‍यान रखा गया है । एक ओर जहाँ बजट में गरीब और मध्‍यम वर्ग की चिंताओं को दूर करने वाली हेल्‍थ योजनाएं हैं तो वहीं देश के छोटे उद्यमियों को वेल्‍थ बढ़ाने के अवसर भी समाहित हैं ।