गौरक्षा के लिए बनाये गए कानून हाथ में लेना स्‍वीकार्य नहीं : प्रधानमंत्री

गौरक्षा के नाम पर हिंसा करने वाले सनातल संस्कृति से वाकिफ ही नहीं हैं । प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने गौरक्षा के नाम पर हिंसा करने वालों के लिए कहा है कि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गौरक्षा के लिए बनाये गए कानून हाथ में लेना स्‍वीकार्य नहीं होगा। संसद के मॉनसून सत्र से पहले बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ राज्‍य सरकारों को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।  श्री मोदी ने राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि वे संसद के मॉनसून सत्र को उपयोगी बनाने में सरकार की मदद करें। संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने बताया कि सभी दलों ने वर्षाकालीन सत्र को सुचारू चलाने में सहयोग का विश्‍वास दिलाया है ।