पीएनसी कम्पनी का मनमाना रवैया, दुकानदार, राहगीर व कस्बे के लोग परेशान

Corruption Feature IV24

कछौना, हरदोई। वर्तमान समय में लखनऊ पलिया हाईवे मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। जिसमें कार्यदाई संस्था पीएनसी कंपनी कार्य कर रही है। मानकों को दरकिनार कर कार्य कर रही है। जिसका खामियाजा आम जनमानस को उठाना पड़ रहा है।

कस्बे के मुख्य चौराहे से सिंह नर्सिंग होम के दोनों तरफ कंपनी ने मिट्टी को बड़े पैमाने पर खोद डाली है, लेकिन कार्य नहीं कराया है। जिसके कारण गड्डों में जलभराव से स्थानीय दुकानदारों के व्यवसाय पर प्रतिकूल असर पड़ा है। कस्बे के चौराहे पर मुख्य बाजार है। जिसमें मेडिकल स्टोर, जनरल स्टोर, काफी किताबों की मुख्य दुकाने हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत नौनिहालों को उठानी पड़ती है। इस जलभराव व कीचड़ से गुजर कर जाना पड़ता है। कई बार बच्चे व लोग गिरकर चुटहिल हो चुके हैं।

कस्बे की प्रमुख समस्या हाईवे निर्माण के कारण नगर पंचायत की जलापूर्ति पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया है। जिससे चौराहे से सिंह नर्सिंग होम तक के किनारे घरों में कई माह से जल आपूर्ति बाधित हो गई है, लोगों के सामने पानी की किल्लत हो गई है। चौराहे पर लगे इंडिया मार्का नल को उखाड़ अन्यत्र मानकों को ताक पर रखकर लगवा दिए हैं। कई नलों को दूसरी जगह लगाना भी मुनासिब नहीं समझा। दूसरी जगह पर लगाए इंडिया मार्का नल मात्र 75 फुट पर ही लगाए हैं। जिससे पानी की गुणवत्ता प्रभावित हुई है। कार्यदाई संस्था के मनमाने तरीके से कार्य करने का खामियाजा आम जनमानस को उठाना पड़ रहा है। जिससे लोगों में काफी आक्रोश है। पूरे प्रकरण पर संबंधित अधिकारियों ने कोई सार्थक उत्तर नहीं दिया है।

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता