
मेरे पापा मेरी जान है,
मेरे पापा मेरी शान है ,
उन पर मेरा सब कुछ कुर्बान है।
मेरे पापा मेरी दुनिया है,
मेरे पापा मेरी धड़कन है,
उनसे ही मेरी पहचान है।
मेरे पापा मेरी हर खुशी है,
मेरे पापा मेरे गम में साथ हैं,
उनसे मेरी जिंदगी की शुरुआत है।
मेरे पापा मेरे भगवान है,
मेरे पापा मेरा गुरूर है,
उनके कदमों में मेरा जहान है।
मेरे पापा मेरे सपनों की उड़ान है,
उनके सपनों को पूरा करना
मेरी जिंदगी का मुकाम है।
(लव यू फॉरएवर पापा)
संजना
11वीं कक्षा की छात्रा कांगड़ा हिमाचल प्रदेश।