वह प्यार था हमारा, जो हमें छोड़ गया

वादे किए थे हजारों,
एक पल में तोड़ गया।
वह प्यार था हमारा
जो हमें छोड़ गया।
भूले नहीं जाते वह लम्हे
जो उसके साथ बिताए थे।
याद आती है उसकी वह बातें कसमें खाकर जो उसने मुझे कही थी।
जिसने पसंद किया था ना कुछ देखे
वही आज हमारी कमियां हमें बता कर गया।
आज भी याद है वह तारीख
जब उसे पहली बार देखा था पता नहीं कैसा दिन था वह जिसने मेरी जिंदगी को एक पल में बदल दिया।

संजना, बीए फर्स्ट ईयर
अटल बिहारी बाजपेयी राजकीय महाविद्यालय तकीपुर कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश