पेड़ लगाओ, पेड़ लगाओ।
इस जीवन को,
नष्ट होने से बचाओ ।
पेड़़ है हमारी
सांसो का उपहार
इन्हें बचाना है
हमारा आधार ।
पेड़़- पेड़ से बना,
हैं जंगल
इस जंगल में होता है,
जानवरों में दंगल ।
पेड़ लगाओ पेड़़ लगाओ।
इस जीवन को
नष्ट होने से बचाओ।
आन्या सन्धु, कक्षा छः
राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय
गाहलिया