सच कहते हैं लोग

सच कहते हैं लोग


कहते हैं लोग
अपने पिता की छवि हो
उनके जैसे ही ; दिखती हो।

कहते हैं लोग
अपने पिता की प्रतिबिंब हो
उनके जैसे ही ; मेहनती हो।

कहते हैं लोग
अपने पिता की प्रतिरूप हो
उनके जैसे ही ; धैर्यवान , साहसी हो

कहते हैं लोग
अपने पिता की परछाई हो
उनके जैसे ही ; दयालु हो

कहते हैं लोग
अपने पिता की रूप हो,
उनके जैसी ही ; गुणवान, धार्मिक हो।

सच कहते हैं लोग
अपने पिता की जैसी हो
उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलती हो।


चेतना सिंह, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश
५/०६/२०२५