सौरभ कुमार ठाकुर (बालकवि एवं लेखक) मुजफ्फरपुर, बिहार, मो0- 8800416537
पानी पियो खाना बनाओ
सिंचाई करो पानी फेंको
या पानी बर्बाद करो ।
कुछ फर्क नही पड़ता
ख़त्म तो होगा पानी ही
और प्रभाव पड़ेगा इंसान पर
पर्यावरण पर जानवरों पर
पेड़-पौधों पर
और सारी दुनिया पर ।