60 डॉलर प्रति बैरल मूल्य के रूसी समुद्री तेल के लिए पोलैण्ड यूरोपीय संघ के सौदे पर सहमत

पोलैंड रूसी समुद्री तेल पर 60 डॉलर प्रति बैरल मूल्य के लिए यूरोपीय संघ के सौदे पर सहमत हो गया है। यूरोपीय संघ में पोलैंड के राजदूत आंद्रेज सदोस ने कहा कि पोलैंड ने यूरोपीय संघ के प्रस्‍ताव पर अपनी आपत्ति वापस ले ली है। आने वाले दिनों में सौदे को लागू किया जायेगा।

इस बीच, जी-7 समूह के देश और यूरोपीय संघ के सदस्‍य भी 60 डॉलर प्रति बैरल मूल्‍य पर तेल के लिए सहमत हो गये हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूरोपीय संघ, जी-7 और ऑस्‍ट्रेलिया सोमवार से इस फैसले को लागू करेंगे।