हरदोई- सांडी थानापुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने एक दंपति के घर व कार से अवैध रूप से 20 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि पत्नी मौके से फरार हो गयी। पुलिस को अभी और शराब मिलने की उम्मीद है। पकड़ी गई फुटकर शराब की काउंटिंग चल रही है।
सांडी थानाक्षेत्र के हसनापुर निवासी शिवमंगल पुत्र कुमार के यहां आज सुबह सांडी थानाध्यक्ष अरुणेश गुप्ता एसआई वीर हसन, विनोद ने कांस्टेबल व आबकारी निरीक्षक के साथ मिलकर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस व आबकारी टीम को शिवमंगल व उसकी पत्नी जयश्री के कार में रखी अवैध अंग्रेजी शराब की 18 पेटी व घर मे 02 पेटी के अलावा कुछ फुटकर बोतलें बरामद हुईं।
छापेमारी के दौरन पुलिस ने शिवमंगल को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसकी पत्नी जयश्री चकमा देकर फरार हो गयी। आबकारी निरीक्षक के अनुसार बरामद हुई शराब की कुल कीमत 70 हजार रुपये के आसपास है। बताया जाता है कि यहां लंबे समय से हरियाणा की अवैध अंग्रेजी शराब बेंची जा रही थी। पुलिस व आबकारी को चकमा देकर शिवमंगल और उसकी पत्नी इस कारोबार के मुखिया थे। उसकी निशानदेही पर पुलिस अन्य स्थानों पर भी छापेमारी कर रही है।