पुलिस ने पांच हजार के इनामी टाइगर व उसके दो शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार 

-3 तमंचे 6 कारतूस हुए बरामद
-कासिमपुर पुलिस को मिली सफलता
-कासिमपुर इलाके में युवक को गोली मारकर लूटने का प्रयास व कछौना व सांडी में हुई लूट का भी किया खुलासा
-42 हजार की नगदी एक बाइक भी हुई बरामद
-एसपी ने टीम को दस हजार का दिया इनाम ।


             कासिमपुर पुलिस ने एक पांच हजार रुपये के इनामी अपराधी टाइगर समेत दो अन्य लुटेरों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से लूटी गई 42 हजार की नगदी समेत तीन तमंचे 6 कारतूस व बाइक बरामद की है।शातिरों ने लूट की कई वारदातों का खुलासा किया है।इनामिया को पकड़ने वाली पुलिस टीम को एसपी ने 10 हजार रुपये का इनाम देने की बात कही है।
            पुलिस गिरफ्त में खड़े यह तीनों शातिर लुटेरे है।इनमे एक पांच हजार का इनामिया है टाइगर पुत्र सुनील कुमार सुरजीपुर कोतवाली शहर व उसके साथी प्रेम पुत्र शिवरतन और आदर्श उर्फ राजाबेटा निवासी शहाबुद्दीनपुर कोतवाली शहर।इनको पुलिस ने बेहन्दर खुर्द के पुल के पास से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया और इनके पास से पुलिस ने एक एक तमंचा 6 कारतूस बाइक बरामद की है।
             मामले का खुलासा करते हुए एसपी विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि 3 मई को बैंक आफ इंडिया कासिमपुर से 60 हजार रुपये लूटने के इरादे से संतराम को गोली मार कर घायल करने में यह शामिल थे।इसी के साथ पूछताछ के दौरान तीनों ने कबूल किया कि 16 मई को कछौना में परचून की दुकान के पास से 65 हजार रुपये लूटने व सांडी में बाइक की डिग्गी तोड़कर 3 लाख 40 हजार रुपये लूटने के मामले का भी जुर्म कबूल किया।एसपी ने बताया कि इनके सभी के आपराधिक इतिहास भी है।