पुलिस ने अंतर्जनपदीय गिरोह पकड़कर डकैती लूट और चोरी की घटनाओं का किया खुलासा

करीब दो माह पहले कोतवाली शहर, कोतवाली देहात, कछौना और संडीला में डकैती लूट और चोरी की कई वारदातें हुई थी। इन्हीं घटनाओं का पुलिस ने रविवार को अंतर्जनपदीय गिरोह पकड़कर खुलासा कर दिया। खुलासा करने के बाद पुलिस ने पकड़े गए गिरोह को जेल भेज दिया।

एसपी विपिन मिश्रा ने पुलिस लाइन के सभागार में कोतवाली शहर के लाल पालपुर में डकैती, लूट, चोरी वह कोतवाली देहात के कोढ़वा गांव में लूट की वारदात समेत कछौना व संडीला में हुई लूट, चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए बताया। कि घटनाओं को खुलासा करने के लिए स्वाट टीम व सीओ सिटी के निर्देशन में पुलिस टीम को लगाया गया था।9 सितंबर को पुलिस को सूचना मिली बहलोली गांव के पास तिराहा पर स्थित एक कमरा में लूटे गए जेवरात को बेचने की फिराक में कुछ लोग हैं।इस पर पुलिस मौके पर पहुंचकर उस मकान को चारों तरफ से घेराबंदी कर ली। जहां पर पुलिस ने कोतवाली देहात के ओमपुरी निवासी शीलू उर्फ आशीष शहीद पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से तीन तमंचा कारतूस वह चार मोटरसाइकिल एक मारुति कार 800 बरामद की गई एसपी के मुताबिक शीलू उर्फ आशीष शीलू के शंका अपराधी है उस पर पहले से ही ₹5000 का पुरस्कार घोषित था जब उसे डकैती के मामले में पूछताछ की गई,तो उसमें डकैती लूट व चोरी की घटनाओं को स्वीकार किया। खुलासे के दौरान एसपी ने बताया सिंह उर्फ आशीष कई वर्षों से वंचित चल रहा था।यह पेशेवर में अभियुक्त सभी लुटेरे हैं। इनके कब्जे से लूट का सामान भी बरामद किया गया है।


इस तरह से बदमाशों के कब्जे से हुई बरामदगी


एसपी के मुताबिक इल लोगों के पास एक टी वी, लगभग 110 ग्राम सोने के जेवरात व लगभग 01 किलो 400 ग्राम चाँदी के जेवरात तथा घटना में प्रयुक्त मारूति 800 कार, 04 अदद मोटरसाइकिलें, नाजायज 03 तमंचे, 05 जिंदा कारतूस, 23000 रुपये नकद बरामद किए गए । गिरोह के अन्य 07 सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं । गिरफ्तार अभियुक्त आशीष उर्फ शीलू पर ₹5000 का पुरस्कार भी घोषित था । शीलू उर्फ आशीष के कब्जे से एक तमंचा कारतूस एक अपाचे मोटरसाइकिल एक सोने का हार वजन करीब 6.5 बरामद किया गया। ओमपुरी निवासी गोविंद और पुत्र शिवदयाल कंजड़ के कब्जे से एक मारुति 800 कार एक सोने की चेन, 500 रूपया नगद बरामद किए गए। अनूप कंजड़ पुत्र रोशन के कब्जे से एक तमंचा कारतूस एक अपाचे मोटरसाइकिल एक जोड़ी चांदी की पायल, एक सोने की अंगूठी बरामद की गई। सुनील कंजड़ पुत्र रोशन के कब्जे से एक अपाचे मोटरसाइकिल, एक चांदी का गहना, चांदी के 500 सिक्के नगद बरामद किए गए ।