पुलिस की दबंगई अधमरा कर युवक को पहुंचाया जिला अस्पताल

            पीड़ित युवक बाइक मिस्त्री है 3 दिन पहले कोतवाली देहात के सिपाही ने मोटरसाइकिल की मरम्मत कराई थी जिसके पैसे मांगने को हुआ था विवाद कल शाम पुलिस के 6 जवान मिस्त्री के घर पहुंचकर गाली गलौज किया तथा गाड़ी में डालकर कोतवाली लेकर चले गए पीढ़ी तथा उसका भाई दोनों को मार-मार कर अधमरा कर दिया हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल पहुंचाया|
          चील पुरवा कोतवाली शहर निवासी मेहराज (20) तथा रईस 25) पुत्र आशिक अली बाइक मिस्त्री है जिला अस्पताल के गेट पर खोखा में बाइक मरम्मत का कार्य करते हैं 3 दिन पहले कोतवाली देहात के सिपाही आर आर तथा मदन अपनी बाइक Apache की मरम्मत कराने के लिए आए थे मरम्मत हो जाने के बाद मिस्त्री में पैसे मांगे तो धमकी दी कीमत देहात कोतवाली का सिपाही हूं मुझसे पैसे लोगे इसका विरोध करने पर काफ़ी कहा सुनी हो गई मौके पर भीड़ इकट्ठी हो गई जिससे सिपाही पैसे देकर चला गया और कल शाम को मिस्त्री के घर पर पहुंचकर महिलाओं तथा परिजनों को गाली गलौज करते हुए मेहराज तथा उसके भाई रहिस को गाड़ी में डालकर कोतवाली लेकर चले गए दोनों को लात घुसा से मार मार कर अधमरा कर दिया जब हालत ज्यादा गंभीर देखी तो जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में छोड़कर सिपाही फरार हो गए।