ब्रांडेड कंपनियों की नकली शराब के मामले में वांछित भाजपा नेता व सांडी नगर पालिका अध्यक्ष पति रामजी गुप्ता के मामले में बिलग्राम कोतवाली पुलिस ने भाजपा नेता के कई ठिकानों पर दबिश दी लेकिन कुछ न मिलने पर पुलिस आखिर खाली हाँथ लौट आयी।
बतादें की पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने रविवार को पुलिस लाइन सभागार में बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में चल रहे नकली शराब के कारोबार का पर्दाफाश किया था।उन्होंने बताया था कि पुलिस को ब्रांडेड कंपनी के नाम से नकली शराब बनाकर बेचे जाने की सूचनाएं प्राप्त हुई। इस पर बिलग्राम कोतवाली पुलिस टीम ने शनिवार को ग्राम पसनेर के पास स्थित खेत में बने एक नलकूप पर छापा मारा। जहां पर ब्रांडेड कंपनियों का लेबल लगाकर अमिश्रित शराब बनाने की शराब फैक्ट्री चल रही थी। पुलिस ने वहां से छह लोगों को धर दबोचा। वहां पर इथाइल एल्कोहल, भारी मात्रा में शराब की ब्रांडेड कंपनियों के ढक्कन, आबकारी विभाग के फर्जी होलोग्राम, शराब की कंपनी के फर्जी स्टीकर व अपमिश्रित निर्मित देशी शराब व अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
गिरोह के सदस्यों की पूछताछ पर सांडी थाना क्षेत्र में दो साथियों के आवासों पर छापा मारा गया। वहां पर भी कंपनियों के ढक्कन, आबकारी विभाग के होलोग्राम व कंपनियों के फर्जी स्टीकर बरामद हुए। पुलिस ने सभी कुछ जब्त कर लिया। एसपी ने बताया था कि इस मामले में चार अन्य लोग भी वांछित हैं, जिसमें सांडी नगर पालिका परिषद की निर्वतमान अध्यक्ष रीतू गुप्ता के पति राम जी गुप्ता भी शामिल है। उन्होंने बताया कि अभी जांच में कई अन्य सफेदपोश के नाम सामने आ सकते हैं। रामजी गुप्ता भाजपा नेता भी हैं और निकाय चुनाव में फिर से अध्यक्ष पद के दावेदार भी।सोमवार को इसी सिलसिले में वांछित भाजपा नेता व सांडी नगर पालिका अध्यक्ष पति रामजी गुप्ता के मामले में बिलग्राम कोतवाली पुलिस ने भाजपा नेता के कई ठिकानों पर दबिश दी लेकिन कुछ न मिलने पर पुलिस आखिर खाली हाँथ लौट आयी।