राज चौहान (हरदोई)-
हरियावां (हरदोई )- महिलाओ की चोटी कटने की घटनाओ को लेकर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक द्वारा कल जारी किये गये बयान मे इसे अफवाह बताते हुये कार्यवाही की बात कही थी ।लेकिन गदाईपुर गांव मे चोटी कटने की घटना ने हरियावां पुलिस की आंखे खोल दी है ।इस घटना की सच्चाई की तह तक जाने के लिए जब घटना स्थल पर पहुंचे थाने के सब इंस्पेक्टर राजेश सिंह से पूछा तो उन्होंने चोटी कटने की घटना को पूर्णता स्वीकार किया ।उन्होंने इस बात की ओर इशारा किया कि कुछ न कुछ रहसय तो है ।चोटी कटने की घटना की खबर पूरे क्षेत्र मे जंगल मे आग की तरह फैल गई ।पीड़िता के घर पर हजारो की संख्या मे लोग आ रहे है।वही उमा के पिता रामऔतार का कहना है कि लड़की जिस कमरे मे लेटी थी ।वहां पर डर की वजह से जा नही रही ।लोगो का कहना है कि चोटी कटना अफवाह नही सच्चाई है ।पुलिस चाहे माने या न माने ।