दुष्कर्म के आरोपियों को बचाने में जुटी पुलिस

थाना क्षेत्र कासिमपुर के गांव अतैया मजरा खरिका निवासी एक युवक एक व्यक्ति ने जिलाधिकारी को दी गई शिकायत में कहा है कि उसके गांव के ही रामप्रताप पुत्र नन्हेलाल व उसका भाई राजाराम ने बीती 19 जून को अपने भतीजे पंकज के साथ उसकी पुत्री का अपहरण करके तीन दिन तक बारी, बारी से दुष्कर्म किया था मुकदमा दर्ज होने के बाद उसका डाक्टरी परीक्षण कराया गया तथा मजिस्ट्रेट के यहाँ कलम बंद बयान उसकी पुत्री से लिया गया जिसमें भी बारी बारी से दुष्कर्म की बात कही गई थी लेकिन अभी तक पंकज को छोड़ कर बाकी दोनों आरोपी खुलेआम बाहर घूम रहे है जिससे मन बढ़ उक्त दोनों दुष्कर्म के आरोपी मुक़दमे में सुलह का दबाव डाल रहे है तथा सुलह न करने पर जान माल की धमकी देते है मुकदमा कछौना थाने में लिखा गया है।