बैंक कैशियर द्वारा छीने गए रुपए पुलिस ने वापस कराए 

हरपालपुर- कस्बे की भारतीय स्टेट बैंक से निकाले गए ₹7000 के बदले 14000 रुपय देने का आरोप लगाकर बैंक कैशियर द्वारा खाताधारक से छीने गए ₹7000 आखिरकार पुलिस हस्तक्षेप के बाद वापस कल दिए गए।
 थाना क्षेत्र के बहेलियनपुरवा गांव निवासी अवधेश पुत्र रघुवीर ने कस्बे मे स्थित एस बी आई मे अपने बैंक खाते से 7000 रुपए निकाले थे।रुपए लेकर वह घर चला गया। बाद में बैंक के कैशियर श्याम बाबू मिश्रा ने खाताधारक को फोन कर उसे बैंक में वापस बुलाया तथा उससे 7000 रुपए ले लिए।बैंक कैशियर का कहना था कि उसने 7000 के बदले दो बार में 14000 रुपए उसे दिए थे। इस मामले में पीड़ित ने रूपये छीन लेने का आरोप लगाते थाने में तहरीर दी थी।जिस पर कोतवाल बृजेंद्र नाथ शुक्ला ने थाने के एस एस आई राजीव कुमार सिंह को बैंक भेजकर सी सी टी वी की फुटेज खंगाली।परंतु कोई निष्कर्ष न मिलने पर उसे मंगलवार को पुनः बुलाया गया था। कोतवाल ने बताया कि बैक कैशियर द्वारा लिए गए रुपए वापस दिला दिए गए।रूपये वापस मिलने पर पीड़ित ने पुलिस तथा मीडिया का आभार जताया है।