राज चौहान-
हरदोई भाजपा नेता राजा बक्श सिंह के गनर शिवम दुबे का सरकारी पिस्टल पुलिस लाइन से चोरी कोतवाली में दी सूचना ।।।घायल सिपाही अक्षय ताल्याण के पास बरामद हुआ’ वही पिस्टल । सर में लगी गोली ।कोतवाली देहात के कुर्रिया इलाके के मक्के के खेत मे घायल रक्तरंजित अवस्था मे पड़ा मिला सिपाही पिस्टल दो जिंदा कारतूस व एक खाली खोखा भी बरामद ।।लखनऊ रिफर ।मामला संदिग्ध ।पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर कही जांच करवाने की बात ।पुलिस लाइन में रहते थे साथ साथ लखनऊ रिफर ।।