
कछौना (हरदोई) : मंगलवार को भाकियू अंबावता के निर्देशानुसार संगठन का विस्तार करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अनूप कुमार पाण्डेय द्वारा मोहम्मद गुफरान निवासी ग्राम कमालपुर खाजोहना गौसगंज हरदोई को मंडल महासचिव व जिला प्रभारी लखीमपुर के पद पर मनोनीत किया। भाकियू अंबावता प्रदेश अध्यक्ष अनूप कुमार पाण्डेय ने कहा संगठन इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहाा कि संघटन यह आशा करता है, कि
हमेशा इनके द्वारा किसान, मजदूर, गरीबों के हितों में कार्य किया जायेगा।
कार्यालय पर युवा प्रदेश अध्यक्ष नीलकमल पाण्डेय (नीलू), मंडल अध्यक्ष लखनऊ नसीर खान, किसान नेता राजू पाल,संजीत यादव सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान वहां पर मौजूद किसान नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जयजवान जयकिसान, भाकियू अंबावता जिन्दाबाद के नारे लगाए।
रिपोर्ट : पी०डी० गुप्ता