शासन द्वारा नामित सभासदों को एसडीएम संडीला ने दिलाई पद व गोपनीयता की शपथ

कछौना (हरदोई) : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 20 मार्च, 2020 को नगर पंचायत कछौना पतसेनी के नामित किए गए तीन सभासदों का शपथग्रहण समारोह सोमवार को सम्पन्न हुआ।क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा की उपस्थिति में एसडीएम संडीला मनोज कुमार श्रीवास्तव ने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नामित सभासदों ब्रह्म कुमार सिंह, अनीता गुप्ता, राधारमण शुक्ला (पंकज) को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।नामित सदस्यों के शपथग्रहण करने के बाद नगर पंचायत में कुल सभासदों की संख्या अब 15 हो गई है।

शपथग्रहण के पूर्व सभागार में मंचासीन मुख्य अतिथि बालामऊ विधायक रामपाल वर्मा, नगर अध्यक्षा मीनू, संडीला एसडीएम मनोज श्रीवास्तव व नामित सभासदों को भाजपा पदाधिकारियों, अध्यक्ष प्रतिनिधि विकास विश्वकर्मा(गोल्डी) व सभासदों द्वारा माल्यार्पण करते हुए अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया।तत्पश्चात नामित किए गए सभासदों में कछौना के पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष ब्रह्म कुमार सिंह, पूर्व जिला महामंत्री डॉ० सुशील गुप्ता की पत्नी अनीता गुप्ता, भाजपा हरदोई के लघु उद्योग प्रकोष्ठ के जिला संयोजक व संडीला इंडस्ट्री एसोसिएशन (SIA) के प्रशासक राधारमण शुक्ला (पंकज) को एसडीएम मनोज श्रीवास्तव ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए शुभकामनाएँ दीं।
वहीं क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने अपने संबोधन में नामित सभासदों को बधाई देते हुए कहा कि सभी नामित सभासद अपने नैतिक कर्तव्यों का पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निर्वाहन करते हुए शासन की योजनाओं को लागू कराने में योगदान देते हुए कछौना पतसेनी को “आदर्श नगर पंचायत” बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।साथ ही नगर पंचायत प्रशासन व सदस्यों से नामित सदस्यों का मान सम्मान बनाए रखने व नगरवासियों से कोरोना संक्रमण को लेकर सजगता बरतने व स्वच्छता बनाए रखने की अपील की। नामित सभासदों के शपथ लेने के बाद उनके समर्थकों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराते हुए हर्ष व्यक्त किया।वहीं सभासद प्रतिनिधि मुकेश कुमार सिंह(गोलू), सभासद धर्मेंद्र सिंह, गोधन व भाजपा नेता पुनीत गुप्ता ने नामित सभासदों को स्मृतिचिन्ह व बुके देकर उन्हें सम्मानित किया।

शपथग्रहण के बाद नामित सभासद ब्रह्म कुमार सिंह ने मीडिया से विशेष बातचीत में बताया कि प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी के सपनों को साकार करना है।पार्टी ने जो दायित्व सौंपा है उसका पूर्ण निष्ठा के साथ पालन किया जाएगा।जो क्षेत्र विकास से अछूते रह गए हैं वहां पर कार्य कराया जाएगा।योजनाओं में पात्रों के चयन में पारदर्शिता रखी जाएगी और पात्र व्यक्तियों को हर हाल में लाभ दिलाया जाएगा।सभी नगरवासी नगर को साफ सुथरा रखने में अपना सहयोग दें।

वहीं सभासद पंकज शुक्ला ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने मुझे सदन में बैठने की जो जिम्मेदारी दी है उसे हर हाल में पूरी करूंगा।नगर के सभासदों द्वारा सामंजस्य स्थापित कर विकास कराया जाएगा।हम लोगों के पास बेशक कम समय है लेकिन इतने ही समय में नगर पंचायत में बेहतरीन बदलाव देखने को मिलेंगे।भ्रष्टाचार मुक्त नगर पंचायत मेरी पहली प्राथमिकता होगी।

सभासद अनीता गुप्ता ने बताया कि वो सभी से स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने की अपील करते हुए नगर के विकास में सकारात्मक भूमिका निभाएंगी।महिलाओं के लिए लाभप्रद योजनाओं का क्रियान्वयन उनकी प्राथमिकता रहेगी।

शपथग्रहण समारोह के कार्यक्रम में रामशंकर शुक्ला, सुशील गुप्ता, अनिल गुप्ता, जगदीश गुप्ता, एस.पी.सिंह, कछौना मंडल अध्यक्ष नवीन पटेल, महामंत्री शिवम मिश्र, उपाध्यक्ष अनूप सिंह, पप्पू पाठक, इंडियन रोटी बैंक प्रभारी विनय शुक्ला, सभासद/प्रतिनिधि अभय सिंह टिंकू, अरविंद कुमार, रंजीत राव गौतम, विनीत लाला, जमील, भाजपा नेता अनूप दीक्षित, अजय शुक्ला, मयंक सिंह सहित लिपिक जे.बी.सिंह, रामजी, मो० इरफान, रवि गुप्ता, अमित सिंह, क्रांतिवीर सिंह, मनोज पांडेय आदि नगर के सम्मानित व संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे। समारोह के दौरान मंच का संचालन कछौना पतसेनी नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी(EO) डॉ० प्रकाश गोपालन ने किया।