माता-पिता से अनुरोध : इन बच्चों की गतिविधियों पर नज़रें दौड़ाते रहें

— आचार्य पं० पृथ्वीनाथ पाण्डेय

इधर, हमारे देश में ‘रिजल्ट’ आने से पहले ही ‘सुसाइड’ करने का प्रचलन बढ़ गया है। ऐसे में ‘सिचुएशन’ अब बहुत ‘क्रिटिकल’ हो गया है। इसके लिए अब ‘सुसाइड कण्ट्रोलर’ मन्त्रालय बनाने की ज़रूरत है। ऐसा इसलिए कि यू०पी० बोर्ड की कॉपियाँ बुलेट ट्रेन की ‘स्पीड’ में जाँची जा रही हैं।

वैसे भी इन दिनों ‘इण्टायर कण्ट्री’ में ‘सिंम्पैथी’ का ‘कुकुरमुत्ता’ उग चुका है, जिनसे हमारे देश की बच्चे-बच्चियाँ बहुत प्रभावित हो रही हैं।

उदाहरण के लिए, आप सभी के संज्ञान में लाने के लिए यहाँ हमने कुछ ऐसी बच्चे-बच्चियों की पहचान के लिए चित्र उपलब्ध करा दिये हैं, जिनके परीक्षा-परिणाम निकट भविष्य में निकलनेवाले हैं। कहीं ऐसा न हो कि आपके ये ‘नन्हे-मुन्ने’ और ‘नन्ही मुन्नी’ बच्चे-बच्चियाँ भी कोई ‘अप्रिय’ क़दम उठा लें। पता चला है कि इनमें से एक बच्चा परीक्षा-परिणाम से पहले ही ‘संन्यास’ लेने के लिए घर से भाग गया था। अब उसका ‘लोकेशन’ पर्वत की कन्दराओं में मिला है।

(सर्वाधिकार सुरक्षित– आचार्य पं० पृथ्वीनाथ पाण्डेय, प्रयागराज; १९ मई, २०२० ईसवी)