● आचार्य पं० पृथ्वीनाथ पाण्डेय
आज (३ जून) नरेन्द्र मोदी के बालासोर (ओडिशा)- दुर्घटनास्थल पर पहुँचते ही अन्धभक्त "मोदी-मोदी" के नारे लगाने लगे और मोदी हाथ जोड़कर उनका 'अभिवादन' करने लगे।
भारतीय जनता पार्टी का झण्डा लिये, भगवाधारी नरेन्द्र मोदी के स्वागत मे पहुँचे थे, जबकि उस स्थल पर हज़ारों यात्री अपनी जान गवाँ चुके थे; बुरी तरह से घायल हो चुके थे। वहाँ का वातावरण शोकपूर्ण था, जबकि कुछ नीच मानसिकता के भगवाधारी “मोदी-मोदी” के नारे लगा रहे थे। नरेन्द्र मोदी उन मनबढ़ समर्थकों को डाँट सकते थे; वैसा करने से मना कर सकते थे; परन्तु ऐसा लग रहा था, मानो नरेन्द्र मोदी ‘रोड-शो’ कर रहे हों।
ऐसे मे, यह प्रश्न करना समीचीन है– क्या वह प्रायोजित कार्यक्रम था?
(सर्वाधिकार सुरक्षित― आचार्य पं० पृथ्वीनाथ पाण्डेय, प्रयागराज; ३ जून, २०२३ ईसवी।)