तालाब आंवटन शिविर 16 अक्टूबर को

तहसीलदार सदर आर0ए0वर्मा ने बताया है कि तहसील सदर के राजस्व ग्राम क्पूरपुर चैधी, थोकखाला, अहिरोरी, सैंती, फुकहा, गढ़ी, खजुरहरा में स्थित तालाबों को 10 वर्षीय मत्स्य पालन हेतु आवंटित करने के लिये 16 अक्टूबर को तहसील सदर परिसर में शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें ग्राम पंचायत क्षेत्र का निवासी मछुआ समुदाय का व्यक्ति भाग ले सकते हैं।
उन्होने बताया कि तहसील सदर के राजस्व ग्राम मझिगवां अमरनाथ, बेहड़ा, मुरवां, थोकमाधौ, सैंती बोझवा तथा मोदीपुर में स्थित तालाबों को 10 वर्षीय मत्स्य पालन हेतु आवंटित करने के लिये शिविर का आयोजन 16 अक्टूबर को तहसील सदर परिसर में किया जायेगा जिसमें मछुआ समुदाय की पंजीकृत सहकारी समितियां भाग ले सकती हैं।