कौशाम्बी :- भरवारी नगर पालिका परिषद के भरवारी मे कई वर्षों से रह रही किन्नर समाज की अगुवा गुरु मुस्कान ने कहा की कोरोना महामारी से पूरा देश लड़ रहा है । ऐसी परिस्थिति मे हमे अपने ईश्वर को भूलना नहीं चाहिए जो हम सब का जन्म दाता है । ईश्वर का स्मरण सदैव करते रहना चाहिए ।
धर्म शास्त्रों मे यह भी लिखा है कि ईश्वर ध्यान करने से बड़ी सी बड़ी मुसीबत भी टल जाती है । इसी उद्देश्य से किन्नरो की गुरू मुस्कान ने अपने सभी किन्नर साथियों के साथ मिलकर सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए पंडित को अपने घर बुलाकर सत्यनारायण भगवान का पाठ कराया । उसके उपरान्त हवन पूजन कर कोरोना से बचाव के लिए देश की सलामती के लिए हवन कर आहुति दी ।
जिला क्राइम रिपोर्टर IV24 NEWS कौशाम्बी से अनीस अहमद की रिपोर्ट