प्रधानमंत्री आवास का निर्माण करा रही गरीब दलित महिला को जिम्मेदारों ने धमकाया, दीं भद्दी गालियां


विजय कुमार-

अझुवा/कौशांबी- बताते चलें कि अझुवा के वार्ड नं 2 अंबेडकर नगर हरिजन बस्ती मे प्रेमा देवी पत्नी जगमोहन पासी अपने पति के साथ मेहनत मजदूरी करके अपना पेट पालते हुए कच्चा मकान बनाकर बीते लगभग बारह-पंद्रह साल से रह रही है । जिसके बगल मे नगर पंचायत की लाखों रुपये कीमत की बंजर जमीन मे जीतू मौर्य पुत्र स्व. राजाराम काफी समय से कब्जा करने की ताक मे है। इधर पीड़िता के पति को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभ मिला है जिस पर वह अपना कच्चा मकान गिराकर उस पर प्रधानमंत्री आवास बनवा रही है।

पहले भी दो बार जीतू ने बगल वाली जमीन पर कब्जा कर घर बनाने की । कोशिश दो बार कर चुका है । जिस पर तहसील प्रशासन दोनो बार अवैध कब्जा ढहवाकर उसे कब्जा मुक्त करा चुका है । इस बीच महिला के प्रधानमंत्री आवास बनाने के साथ उसकी आड़ मे पुन: एकबार जीतू उस पर कब्जा करने की फिराक मे है । जिसके लिए पिछले कई दिनो से जीतू पूर्व सभासद विमल मौर्य एवं कुछ लोगों के साथ मिलकर दलित महिला एवं उसके परिवार को धमकी और गाली-गलौज करता रहता है कि अपने बगल मे जीतू को कब्जा कर लेने दो नही तो तुम्हारा प्रधानमंत्री आवास गिरवा दूंगा। सुनने मे आ रहा है कि किसी तीसरे व्यक्ति के हाथ ये लोग उस सरकारी जमीन का तीन लाख रुपये मे सौदा भी कर चुके हैं और कब्जा कराकर उसके सुपुर्द करना बाकी है। पहले भी ये लोग नगर पंचायत की कई बेशकीमती जमीनों और तालाबों पर मोटी रकम ले लेकर कई लोगों को कब्जा दिला चुके हैं।

इतना ही नहीं नगर पंचायत की ही कुछ दूरी पर स्थिति दूसरी सरकारी जमीन पर कबजा करके अपना घर भी बना चुके हैं। इधर महिला के भागदौड़ करने पर आज सुबह लगभग नौ बजे पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि ओमप्रकाश कुशवाहा, वर्तमान चेयरमैन अनिल कुमार, टाउन एरिया लिपिक साकेत चंद्र श्रीवास्तव, पूर्व सभासद विमल मौर्य व उसके भाई शिव मौर्य एवं वर्तमान सभासद के पति लल्लू निर्मल आदि दलित परिवार के घर जीतू के साथ जा धमके और उसकी रखी हुई लकड़ियों एवं उपलों को फेंक कर धमकाने लगे कि जीतू को कब्जा कर मकान बना लेने दो नहीं तो तुम्हारा प्रधानमंत्री आवास भी गिरवा देंगे। महिला एवं उसके परिजनों के विरोध करने पर चेयरमैन अनिल कुमार, सभासद के पति लल्लू निर्मल, पूर्व सभासद विमल व उसे भाई शिव एवं जीतू आदि ने महिला एवं उसके परिजनों को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मारने की धमकी दी है। महिला ने इस संबंध मे पुलिस चौकी अझुवा मे तहरीर दिया है।