हरदोई- 1 सितंबर से बहुप्रतिक्षित इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की शुरुआत होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में एक सितंबर को आईपीपीबी की शुरुआत करेंगे तो जिले में सांसद अंशुल वर्मा विधायक नितिन अग्रवाल व विधायक राजकुमार अग्रवाल अधिकारियों की मौजूदगी में इस सेवा की शुरुआत करेंगे।जिले में पांच स्थानों हरदोई संडीला सांक दलेलनगर अटवा भसेन में यह सेवा शुरू की जाएगी जबकि जिले भर में 333 डाक शाखाओं में यह सेवा 1 दिसम्बर तक चालू होने की बात कही जा रही है।इस सेवा के माध्यम से महज आधार कार्ड व पेन कार्ड के माध्यम से खाता खुल जायेगा और फिर पेमेंट जमा करने या निकालने के समय किसी प्रकार का कागज नही भरना पड़ेगा।
डाक अधीक्षक अश्वनी कुमार नंन्द्राजोग ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि इसकी खासियत यह है कि इसमे तीन तरह के सेविंग्स अकाउंट्स जीरो बैलेंस पर खोल सकेंगे। इसके अलावा पोस्ट ऑफिस के इस बैंक में अकाउंट खुलवाने वाले कस्टमर को इंश्योरेंस समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। IPPB के तहत पोस्टमैन ग्रामीण इलाकों में लोगों के घर तक बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज मुहैया कराएंगे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन और उसके बाद घोषित सात दिन के राष्ट्रीय शोक के कारण इस बैंक की शुरुआत को आगे के लिए टाल दिया गया था। इससे पहले बैंक का उद्घाटन 21 अगस्त को होना था।
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक आपको तीन तरह के सेविंग अकाउंट खोलने की सुविधा देगा। रेगुलर सेविंग अकाउंट, डिजिटल सेविंग अकाउंट और बेसिक सेविंग अकाउंट। ये तीनों अकाउंट जीरो बैलेंस पर खोले जा सकते हैं। खाता खुलने के बाद आप पैसा जमा व निकासी कर सकते हैं। इन सभी के लिए सालाना ब्याज दर 4 फीसदी रहेगी। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक आम लोगों तक पहुंच के मामले में भारत का दूसरा सबसे बड़ा पेमेंट बैंक होगा। आईपीपीबी के काम शुरू करने के बाद ग्रामीण इलाकों में लोगों को डिजिटल बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं की सुविधा मिलने लगेगी। वह किसी भी बैंक खाते में धन हस्तांतरित कर सकेंगे। यह काम वह मोबाइल एप अथवा डाकघर में जाकर कर सकेंगे।