उपडाकघर चायल के पोस्टमास्टर ने किसान विकास पत्र के भुगतान के नाम पर पीड़िता से की धोखाधड़ी

Corruption Feature IV24

कौशांबी : उप डाकघर चायल के पोस्ट मास्टर द्वारा अनपढ़ पीड़िता से धोखाधड़ी कर किसान विकास पत्र के भुगतान के नाम पर पांच हजार रुपए की अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है।

पीड़िता केशपती पत्नी स्वर्गीय देशराज हौसी मजरा काजू थाना चरवा जनपद कौशांबी ने बताया कि 2017 में उप डाकघर चायल में एक लाख रुपए किसान विकास पत्र में फिक्स डिपॉजिट किया गया था। भुगतान की अवधि पूरा होने पर अपनी बेटी के साथ डाकघर गई। पोस्ट मास्टर ने बड़े अधिकारियों को खर्च देने के नाम पर पीड़िता से धोखाधड़ी कर दो भुगतान फार्म भरवाकर एक लाख सत्तरह हजार रुपए खाते में जमा करा दिया। पांच हजार रुपए पीड़िता के खाते से पोस्ट मास्टर ने निकाल लिया। कुछ दिन बाद पीड़िता खाते से रूपए निकालने गयी तो खाते में पांच हजार रुपए कम निकले। पीड़िता ने रूपए वापसी पाने के लिए चीफ पोस्ट मास्टर जनरल लखनऊ के यहां शिकायत दर्ज कराई है। लेकिन अभी तक स्थानीय पोस्ट मास्टर के विरुद्ध कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।