पोल्ट्री फॉर्म में आग लगने से हुआ लाखों का नुकसान

कछौना कोतवाली के अंतर्गत ग्राम चौरा में पोल्ट्री फार्म में अज्ञात कारणों से गुरुवार को अपराह्न आग लगने से 4200 चूजे, दाना, टब, सामग्री आदि जलकर राख हो गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। गुरुवार को ग्राम सभा पतसेनी देहात के ग्राम चौरा के पास मोहम्मद रफीक पोल्ट्री फार्म में अज्ञात कारणों से आग लग गई। अचानक लपटों से दो फार्म जलकर स्वाहा हो गए। ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक 4200 चूजे, 50 बोरा दाना, 240 टब स्वाहा हो गया। संचालक मोहम्मद रफीक ने बताया कि अनुमानित दस लाख रुपए का नुकसान हो गया है। इस घटना से वह बर्बाद हो गया। किसी तरह से उसने मेहनत से व्यवसाय खड़ा किया था। पुलिस, राजस्व व फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।


रिपोर्ट- पी. डी. गुप्ता