अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड रेकॉर्ड कवि सम्मेलन मे प्रदीप गढ़वाल ने जमाया रंग

ज्यादा से ज्यादा क्या किया होगा

कांगड़ा की नूरपुर तहसील में स्थित ग्योरा गांव के प्रदीप गढ़वाल ने महफिल अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड रेकॉर्ड कार्यक्रम में वाहवाही लूटी।

बुलंदी साहित्य सेवा समिति के बैनर तले विश्व का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल कवि सम्मेलन चल रहा है I इसमें 35 देशों के हिन्दी कलमकारों द्वारा निरंतर भाग लिया जा रहा है I कवि सम्मेलन 21 अगस्त से 4 सितंबर तक अनवरत अपने अनूठे अंदाज में आयोजित हो रहा है I इस मैराथन कवि सम्मेलन में हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के नुरुपुर तहसील में स्थित ग्योरा के प्रदीप गढ़वाल ने 04-09-2022 रात 12 बजे से रात 3 बजे तक अपनी रचनाओं आखिरी अल्फाज़, ज्यादा से ज्यादा क्या किया होगा, जुदाई का रिश्ता आदि एक से बढ़कर एक रचनाएं प्रस्तुत की व पूरी महफिल में चार-चाँद लगा दिए।

प्रदीप गढ़वाल ने वैश्विक स्तर के कार्यक्रम में शामिल होकर जिले का गौरव बढ़ाया हैI इस कवि सम्मेलन का प्रसारण प्रतिदिन सोशल मीडिया पर बुलंदी के यूट्यूब चैनल पर निरंतर हो रहा हैI बुलंदी के संस्थापक विवेक बादल बाजपुरी, सिरमौर जिले से प्रांत प्रभारी रविता चौहान, समस्त साहित्यकारों, मित्रों एवं परिवारजनों ने इस उपलब्धि पर युवा कवि प्रदीप गढ़वाल को शुभकामना दी I