अन्त्योदय मेले का भारत सरकार की टीम ने लिया जायजा की प्रशंसा

ब्लाक स्तरीय निर्माण एवं विकास कार्यो का जायजा लेने आयी भारत सरकार की टीम ने आज विकास खण्ड बावन का भ्रमण किया, तथा ब्लाक क्षेत्र में कराये गये निर्माण एवं विकास कार्यो का जायजा लिया। टीम ने प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालय निर्माण, मनरेगा आदि की विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा टीम ने स्थलीय निरीक्षण भी किया।
ब्लाक बावन में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय अन्त्योदय प्रदर्शनी में पहुॅचकर टीम ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा प्रयास भजन एवं र्कीतन पार्टी द्वारा शासन की नीतियों, निर्णयो एवं योजनाओ पर आधारित लोक गीतो के प्रस्तुतिकरण को टीम ने सराहा। इस अवसर पर सतेन्द्र मैजिक ग्रुप लखनऊ द्वारा मनमोहक जादूगरी के कार्यक्रम प्रस्तुत किये। टीम में राकेश कुमार सेक्शन अधिकारी, अखिलेश कुमार सिंह अपर सचिव कारपोरेट कार्य मंत्रालय भारत सरकार, राकेश कुमार पाण्डेय अपर निजी सचिव ग्राम्य विकास मंत्री भारत सरकार, विनोद कुमार सेक्शन अधिकारी वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार तथा जिला प्रशिक्षण अधिकारी संजय कुमार मौजूद रहे।