सई नदी की करुण कथा : पौराणिक और ऐतिहासिक नदी मर रही है

प्रजापति समाज ने किया बैठक का आयोजन

गजरोला– 

आज 14 जुलाई को मोहल्ला भानपुर में डॉ महावीर प्रजापति के आवास पर राष्ट्रीय प्रजापति महासभा की एक बैठक समाज के शीर्ष बंधुओं के साथ आयोजित की गई। प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ0 उत्तम सिंह प्रजापति ने बैठक को संबोधित करते हुये कहा कि महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व महामहिम राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित श्री श्योनाथ सिंह को दबंगो द्वारा मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने के हीन कार्य की हम निंदा करते हैं क्योंकि यह प्रजापति समाज के गौरव स्वाभिमान और मान मर्यादा पर हमला है ।

प्रदेश सचिव महेंद्र सिंह प्रजापति ने कहा कि समाज के लोग समाज पर यदि ऐसा निंदनीय हमला करेंगे तो हम लोग कहां सुरक्षित रह पाएंगे। उमेश चंद प्रजापति ने कहा कि समाज के गौरव सम्मानित नेताओं से आह्वान करता हूं कि आप अपनी प्रतिभा के साथ-साथ अपने साथ 4- 6 मजबूत युवाओं को साथ जरुर रखने की कृपा करें। अध्यक्षता करते हुए प्रजापति राधेश्याम तैगुरिया जी ने कहा कि आज समाज पीड़ा से पीड़ित है। ज्ञान की कमी है अज्ञानता बस लोग ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं ये समझ नहीं पाते कि कितने कठिन परिश्रम के बाद नेता नेतृत्व करता है समाज का भला करने के लिए समाज को दिशा देने के लिए आगे बढ़ाने के लिए कार्य करता है यदि ऐसा महान पुनीत कार्य करने वाले व्यक्तित्व के साथ कोई घटना घटित होती है तो यह निन्दनीय है जिसका हम सब घोर निंदा करते हैं तथा कानूनविदों से मांग करते हैं कि इन्हें कठिन से कठिन सजा मिले और भविष्य में भी यह लोग ऐसे कृत्य के लिए विचार भी ना कर सके समाज में व्याप्त ऐसे दुराचारियों पर कानून कठोर दंडनात्म कार्यवाही कर दंडित करने का काम करें हम ऐसी मांग करते हैं ।

बैठक में उपस्थित डॉ0 उत्तम सिंह प्रजापति प्रदेश उपाध्यक्ष प्रजापति राधेश्याम तैनगुरिया,उमेशचन्द्र प्रजापति महेंद्र सिंह प्रजापति ,योगेश कुमार प्रजापति,  डॉक्टर महावीर सिंह प्रजापति, भूपेंदर सिंह, प्रिंस कुमार,दयाराम प्रजापति ,ओमप्रकाश प्रजापति, वृजपाल ,खचेड़ू सिंह, हरचरण सिंह,मायाराम प्रजापति महावीर सिंह, पिंटू कुमार, रितिक कुमार आदि मौजूद रहे।