प्रकाश पादुकोण को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा

भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने महान खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण को उनके योगदान के लिए सम्मानित करने का निर्णय लिया है । श्री पादुकोण को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा जाएगा । भारतीय बैडमिंटन संघ की प्रसिडेंट हिमांता बिस्वा सरमा ने कहा कि इस अवॉर्ड के तहत एक प्रशस्ति पत्र और 10 लाख कैश दिया जाएगा। बीएआई ने अपनी पिछली बैठक जो बेंगलुरु में आयोजित हुई थी, में यह फैसला लिया था बैडमिंटन के खेल में अहम योगदान देने वाले व्यक्ति को हर साल लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया जाएगा । श्री पादुकोण दुनिया में नंबर-1 रैंकिंग हासिल करने वाले भारत के एकमात्र पुरुष खिलाड़ी हैं ।