विधायक बालामऊ को प्राथमिक शिक्षक संघ ने समस्याओं के निस्तारण हेतु सौंपा 18 सूत्रीय मांगपत्र

हरदोई: उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले रविवार को शिक्षकों ने बालामऊ विधानसभा क्षेत्र के विधायक को 18 सूत्रीय मांग पत्र सौंपकर शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण की मांग रखी।

परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों की मांगों व उनकी समस्याओं के निस्तारण हेतु रविवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने बालामऊ विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामपाल वर्मा के आवास पर पहुंचकर शिक्षकों की अनेक मांगों व समस्याओं के निस्तारण के लिए मांग पत्र सौंपा।

शिक्षकों की मांगों में प्रमुखता से पुरानी पेंशन बहाली, अध्ययन अवकाश, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, प्रतिकर अवकाश, हर प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति व तैनाती, द्वितीय शनिवार अवकाश, राज्य कर्मचारियों की भांति उपार्जित अवकाश, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों की भांति चयन वेतनमान में 12 वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके समस्त शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान, प्रत्येक विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी/सफाईकर्मी/चौकीदार की नियुक्ति आदि 18 सूत्रीय मांगें रखीं। इससे पूर्व भी शिक्षक संघ ने कई बार सरकार के समक्ष अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु अनुरोध कर चुके हैं लेकिन सरकार द्वारा उनकी समस्याओं का निराकरण अभी तक नहीं किया गया है, जिससे बेसिक शिक्षकों व शिक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है और इसको लेकर समूचे शिक्षक संघ में भारी आक्रोश व्याप्त है। शिक्षक संघ ने कहा कि इस मांग पत्र के जरिये उनकी समस्याओं का शासन द्वारा जल्द निराकरण किया जाये।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के कछौना व कोथावां ब्लॉक के अनेक शिक्षक मौजूद रहे।

रिपोर्ट- पी.डी. गुप्ता