कछौना नगर पंचायत में नियम कायदों की धज्जियां उड़ाते हुए लाखों रुपए का बंदर बांट की तैयारी

नगर पंचायत कछौना पतसेनी में अध्यक्ष एवं सदस्यों के कार्यकाल की समय सीमा 5 अगस्त को समाप्त हो चुकी हैं । विभागीय अधिकारियों एवं ठेकेदारों की तरफ से शासन के नियम कायदों की धज्जियां उड़ाते हुए लाखों रुपए के बंदर बांट की योजना बना कर बीते महीनो में हो चुके कार्यों की निविदा का प्रकाशन कराकर धन की बंदरबाट की पूरी व्यवस्था कर ली गई है । समाजसेवी नगर निवासी उमेश कुमार सिंह उर्फ बागी पुत्र यदुनाथ सिंह ने समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली उत्तर प्रदेश में शिकायत दर्ज करा कर कहा है कि नगर पंचायत द्वारा जिन कारणों का पहले कई माह पूर्व कार्य कराया जा चुका है जैसे संदीप अग्रवाल के मकान से लाला वह कास्ट पाइप नाली निर्माण 77000 रुपए में हुआ जगन्नाथ अग्रवाल के मकान से लखनऊ हरदोई मुख्य मार्ग पर  पाइपलाइन डलवाने में लगभग 3.5 लाख तथा सदर बाजार में सिंह नर्सिंग होम से स्टेशन चौराहा मुख्य मार्ग तक एक लाख साथ हजार रुपये में पाइपलाइन डलवाने का कार्य नि वर्तमान अध्यक्ष श्रीमती मीना विश्वकर्मा के कार्यकाल में कराया जा चुका है फिर भी निविदा का प्रकाशन ऐसे अखबारों में कराया गया है जो नगर में आते ही नहीं हैं श्री सिंह ने यह भी बताया की नगर पंचायत प्रशासन ये सोची समझी नीति के तहत टेंडर करवाएं हैं क्योंकि 1 सितंबर से सरकार ने ई टेंडरिंग सुविधा स्कीम की शुरुआत की है जिसके भय से अधिशासी अभियंता अधिकारी ने पहले ही भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए कराए गए कार्यों का उच्च स्तरीय जांच कर कार्यवाही कराने की मांग की है अधिशाषी अधिकारी विंध्याचल ने बताया कि उपरोक्त कार्यो का अभी भुगतान नही हुआ था इसी लिये पुनः टेण्डर करवाया गया है।