ब्लॉक संसाधन केंद्र पर प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह का हुआ आयोजन

कछौना (हरदोई) : विकास खण्ड कछौना के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर ज्ञानोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के पुनः खुलने व बच्चों का स्वागत व सौ दिनों का विशेष अभियान चलाकर उनकी 1 वर्ष कोविड-19 महामारी के चलते प्रभावित शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाना है। जिसमें शिक्षा, चौपाल, विद्यालय, प्रबंधक समिति की बैठक स्कूल चलो अभियान के माध्यम से प्रत्येक छात्र का नामांकन ड्रॉप्टआउट बच्चों को प्रेरित कर विद्यालय आने का लक्ष्य है, जिससे हमारा प्रेरक ब्लॉक, प्रेरक प्रदेश बन सके।

इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह व क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। जूनियर हाई स्कूल कछौना द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गयी। इस दौरान विधान परिषद सदस्य इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह ने कहा हमारी आबादी 60% से अधिक गांव में बसी है। पूर्व में गांव के विद्यालय अच्छे नहीं थे। भवनों की खराब स्थिति, पढ़ने लिखने की सामग्री की कमी थी। जिससे अभिभावक परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाने की रूचि नहीं लेते थे। परंतु वर्तमान सरकार ने शिक्षा का महत्व देते हुए मिशन कायाकल्प स्कूल में आमूल चूल परिवर्तन कराया। शिक्षा की एक नई अलख जगाई है। वहीं एचसीएल समुदाय ने सरकारी स्कूलों की कायाकल्प बदल दी है। कोई बच्चा पढ़ाई के अभाव से वंचित नहीं रह जाएं। इसके लिए सरकार सदैव प्रयासरत है। मुख्य अतिथि विधायक रामपाल वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कछौना ब्लॉक में शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है। जब हम जागरूक बनेंगे, तभी हम अपने बच्चों के भविष्य को बेहतर सोच पाएंगे। जब हम सब पढ़ेंगे तभी आगे बढ़ेंगे। शिक्षक बच्चों का भविष्य के निर्माता होते हैं। शिक्षक राष्ट्र का स्वरूप परिभाषित होते हैं। बच्चों की सोच का दायरा बढ़ाकर उनका सर्वांगीण विकास करना चाहिए। जिससे वह भविष्य में में बेहतर नागरिक बन सकें। शिक्षिका श्वेता सिंह ने संबोधित करते हुए कहा हमें भविष्य पर कार्य करना है। अपने पढ़ने वाले बच्चों के अंदर की प्रतिभा को पहचान कर उसे विकसित करना है। शिक्षक विजय दीक्षित ने कहा हमें सीमित संसाधनों में अपने परफारमेंस को बेहतर करना है।

एचसीएल समुदाय से योगेश कुमार ने कहा कोविड-19 महामारी के चलते जीवन में एक ठहराव हो गया था। जिसमें बच्चों की शिक्षा प्रभावित हुई। बच्चे, शिक्षक, सहपाठी से दूर हो गए थे। लेकिन सरकार ने एक अनूठी पहल करते हुए ज्ञान उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की। जिसे बच्चे पुनः ऊर्जा के साथ अपने आप शिक्षा से जुड़ सकें। सरकार के अथक प्रयास के बावजूद हमारे सरकारी स्कूल सुविधाओं से वंचित हो जाते हैं। जिसके लिए एचसीएल फाउंडेशन अनवरत रूप से सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लासें, प्रोजेक्टर, बैठकों की उचित व्यवस्था, खेलकूद की सामग्री एवं अन्य सामग्री की पूर्ति करता रहता है। जिससे स्कूलों में शिक्षा का बेहतर माहौल हो सकें। अभिभावकों से अपील है हमारी बच्चे को स्कूल अवश्य भेजें। शिक्षकों के लिए प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम रखा गया। जिसमें शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। न्याय पंचायत बालामऊ प्रथम स्थान, न्याय पंचायत कछौना पतसेनी ने द्वतीय स्थान, न्याय पंचायत कछौना तृतीय स्थान, न्याय पंचायत गाजू ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ट शिक्षकों व प्रेरक बालक बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं में प्रगति हुई है। लेकिन शिक्षा के स्तर में बेहतर करने की दिशा में कोशिश करनी चाहिए। शिक्षकों की कमी के कारण चार विद्यालय बंद है। 27 विद्यालय कल हैं। शिक्षकों के असमान वितरण के कारण शिक्षण व्यवस्था काफी प्रभावित हो रही है। एक अध्यापक पर 290 बच्चे हैं। कोरोना काल के दौरान भी मोहल्ला पाठशाला के माध्यम से बच्चों को शिक्षा व्यवस्था से दूर रखा है। कछौना क्षेत्र ने शिक्षा के क्षेत्र में आप सभी के सहयोग से नया आयाम करेगा।

इस दौरान कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अमित ओमर व राघवेंद्र मिश्रा ने किया। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी रेणुका यादव, लिपिक जय बहादुर सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता, राजेश अस्थाना, प्राचार्य राम शंकर शुक्ला, मंडल अध्यक्ष नवीन पटेल, महामंत्री शिवम मिश्रा, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मयंक सिंह, एचसीएल से मानवेंद्र सिंह, भुवाल प्रजापति, अमित शिक्षक, दीपक जयसवाल, जगबीर सिंह, राजेश कुमार, रामनरेश त्रिपाठी, अवधेश शुक्ला, ओमकार, प्रवीण कुमार, गरिमा दीक्षित, शैलेंद्र सिंह, श्रवण कुमार, विपिन शुक्ला, प्रेम कुमार सहित शिक्षक गण, अभिभावक व छात्र-छात्राओं सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

रिपोर्ट – पी०डी० गुप्ता