समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष व जिला सचिव पर उनकी ही पार्टी की एक महिला व युवक ने गंभीर आरोप लगाए है। दोनों के आरोपों से सनसनी मची है । जबकि दोनों पदाधिकारी खुद को पाक – साफ बता रहे है।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अपनी ही पार्टी की एक महिला कार्यकत्री के आरोपों से विवादों में घिर गए है। शहर कोतवाली क्षेत्र के श्रवण देवी मंदिर निवसी उर्मिला सिंह पत्नी कृष्णपाल सिंह ने आरोप लगाए है कि हरदोई में सपा जिलाध्यक्ष शराफ़त अली ने 6 माह पूर्व उसको महिला सभा की जिलाध्यक्ष बनाने के लिए 50 हजार रुपये लिए थे । लेकिन समय बीत जाने के बाद भी अब तक उसको न मिला पद न रूपए वापस हुए हैं । महिला का आरोप है कि जब वह 19 सितंबर को कार्यालय पर जाकर पैसे मांगे तो उसके साथ अभद्रता हुई। आरोप है कि जिलाध्यक्ष ने परिवहन निगम में नौकरी लगवाने के नाम पर डेढ़ लाख लिए है।
वही सपा के जिला सचिव अमित बाजपेयी पर पदाधिकारी कुलदीप सिंह यादव केडी ने गंभीर पुलिस आरोप लगाकर पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। इस मामले में सपा जिलाध्यक्ष व सचिव ने दोनों के आरोपों को गलत बताया कहाकि आरोप सरासर गलत है। कल इन लोगों ने कार्यलय में घुसकर गाली गलौज व मारने की धमकी दी थी जिसको लेकर एसपी से शिकायत की गई थी । जिस पर यह आज सब बवाल बनाया जा रहा है। एसपी विपिन कुमार मिश्र ने बताया दोनों पक्षों से तहरीर मिली है । जांच के बाद जो दोषी होगा कार्यवाही की जाएगी।