एकसमान शिक्षा पद्धति से ही होगा तीव्र विकास

‘स्वयं और ‘स्वयं प्रभा’ शैक्षिक परियोजनाओं के उद्घाटन अवसर पर नई दिल्ली में आज एक कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में शैक्षिक भिन्नता पर बोलते हुए राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने कहा कि ई शिक्षा से इस क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन आेगा । देश में एकसमान तरह की शिक्षा पद्धति का विकास होगा । तकनीक पूरे देश के शैक्षिक माहौल को बदलने में बड़ा योगदान करेगी ।  डीटीएच के टीवी चैनल्स और मोबाइल एप्स के द्वारा विद्यार्थियों को आवश्यक पाठ्यक्रम की उपलब्धता शैक्षिक क्षेत्र में मील का पत्थर बनेगी । श्री मुखर्जी ने कहा कि आज के समय में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार अत्यावश्यक है । शिक्षा को सब तक पहुंचाना समाज और देश के विकास के लिए अपरिहार्य है ।