राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज लद्दाख के लेह में

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद लद्दाख के लेह में नियंत्रण रेखा पर तैनात जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए आज अपनी एकदिवसीय यात्रा पर वहाँ पहुंचें । राष्ट्रपति कोविंद के वहाँ पहुँचने से पहले थलसेनाध्यक्ष विपिन रावत तीन दिवसीय दौरे लद्दाख पहुँचे थे । राष्ट्रपति श्री कोविंद ने यहाँ स्कॉउट रेजिमेंट और उसकी पांच सहयोगी इकाईयों को कलर्स (विशिष्ट पहचान) प्रदान की। इस अवसर पर थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत भी उनके साथ रहे। बताते चलें कि इसी नियंत्रण रेखा पर पेन्नाग झील के पास चीनी सेना ने घुसपैठ करने की कोशिश की थी जिसे भारतीय सेना के नौजवानों ने नाकाम कर दिया था ।
अपने संबोधन राष्ट्रपति श्री कोविंद ने कहा कि उनकी यह राजधानी दिल्ली के बाहर पहली यात्रा है। उन्होंने कहा कि उनकी यह यात्रा सशस्त्र सेनाओं को समर्पित है।